हिसार

स्वदेशी मेले में हुआ 108 कुंडीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ

सैंकड़ों लोगों ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर डाली आहुति

हिसार,
स्वदेशी जागरण मंच की हिसार इकाई के तत्वावधान में महाशिवरात्रि व ऋषि बोधोत्सव के उपलक्ष्य में पुराने गर्वनमेंट कालेज के मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले के दूसरे दिन आज प्रात: 108 कुंडीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ किया गया। स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति एवं पतंजलि योग समिति की देखरेख में हुए इस महायज्ञ में पतंजलि योग समिति के मुकेश कुमार व विरेन्द्र बड़ाला ने मंत्रोच्चारण किये। महायज्ञ में 30 किलो हवन सामग्री व 30 किलो देशी घी का प्रयोग किया गया। सैंकड़ों लोगों ने सपरिवार उपस्थित होकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर यज्ञ में आहुति डाली।
मेला आयोजन समिति के प्रमुख अनिल गोयल व मेला संयोजक संजय सूरा ने बताया कि संगीतमयी योग व ध्यान शिविर लगाया गया जिसमें अनेक साधकों ने भाग लिया। इसके बाद भारतीय परिधान प्रतियोगिता, एकल गायन व पूजा की थाली सजाना प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंच के जिला संयोजक संजीव शर्मा, प्रिंसीपल राकेश चराया, विनोद कंसल, प्रवीन पोपली, संजीव रेवड़ी, अश्वनी लाहौरिया, नीरज गुप्ता, सुरेन्द्र कालरा, ईश्वर नाटा, नितिन शर्मा, महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, भारत मेहरवाल, लोकेश असीजा, रोहित अग्रवाल, डा. अजीत कुमार मोना जैन, बबीता रानी, प्रदीप, मोहित आदि उपस्थित रहे। मेले में सायंकाल 6 बजे मधुरमय भजन-सत्संग होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका निशा शर्मा एंड पार्टी भजनों की वर्षा करेंगी। इसमें लट्ठमार होली, लड्डू होली, रंग व फूलों की होली मुख्य आकर्षण रहेगा।

Related posts

सेक्टर 16-17 में निगम टीम ने पकड़े 35 बंदर

Jeewan Aadhar Editor Desk

‘सुपराकोर लेसिक’ एचडी विजन तकनीक से सभी आयुवर्ग के लोगों को मिल सकेगी चश्मों से आजादी

हकृवि के शोधकर्ताओं ने श्रीनगर में आयोजित सेमिनार में जीता पुरस्कार