हिसार

उपायुक्त ने मंगाली में महिलाओं संग मनाया तीज महोत्सव

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। लड़कियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है।
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी जिले के गांव मंगाली स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय परिसर में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सौजन्य से आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव एवं तीज त्यौहार पर उपस्थित महिलाओं, स्कूली विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमारे देश में त्यौहारों का विशेष महत्व है। समस्त देशवासी इन त्यौहारों को बड़ी धुमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। उपायुक्त ने राष्टï्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने महिलाओं के साथ तीज पर झूले व अन्य पारपंरिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। उन्होंने जिलावासियों को तीज त्यौहार एवं रक्षाबधंन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये त्यौहार आपके घर-परिवार में खुशियां लेकर आएं।
उपायुक्त ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने और अपने बच्चों के पोषण की ओर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आयरन की कमी के कारण महिलाओं में कमजोरी आ जाती है, इसलिए महिलाओं को खान-पान की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। राष्टï्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए व्यंजन (सुहाली-गुलगले)की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपनी लड़कियों को अवश्य पढ़ाएं ताकि वे इस प्रतिस्पर्धा के दौर में आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने स्कूल परिसर में पौधारोपण करते हुए कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है। बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिएं। पेड़-पौधे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में विशेष भूमिका निभाते हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं, राष्टï्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं तथा जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम जगदीप सिंह, नगराधीश विजया मलिक, सिविल सर्जन डॉ. रतना भारती, डॉ. तरूण, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनोज कुमार, करतार सिंह प्राचार्य हरिकेश शर्मा, सरपंच सुदेश, सरपंच प्रतिनिधि लीलूराम, राकेश गांधी, राममेहर जोगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर में पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित, बूंद-बूंद का करे सही इस्तेमाल

विद्यार्थियों को दी स्वच्छता की जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

खरड़-अलीपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा ने लगाया रक्तदान शिविर