हिसार

VIDEO हिसार के काफी करीब आ जायेगी मुम्बई—जानें विस्तृत जानकारी

सांसद बृजेन्द्र सिंह ने केंद्रीय रेलमंत्री को लिखा था


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

हिसार,
हिसार जिले व इसके आसपास के एरिया को जल्द ही प्रीमियम रेल सेवा दुरंतो एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। दुरंतो एक्सप्रेस मुम्बई सेंट्रल से हिसार तक चलेगी। मुम्बई सेंट्रल से यह ट्रेन 17 अगस्त को शुरू होगी। हिसार से मुम्बई के लिए ट्रेन 19 अगस्त को चलेगी। रेलवे बोर्ड की तरफ से इस संबंध में मंजूरी दे दी गई है।

मुम्बई सेंट्रल से जयपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को अब जयपुर से वाया सीकर-लोहारू हिसार तक के लिए बढ़ाया गया है। इस रेलगाड़ी का स्टॉपेज राजस्थान के रिंगस, सीकर, झुंझनु, लोहारू तथा सादलपुर में भी होगा। दुरंतो एक्सप्रेस लंबी दूरी की रेल सेवा है, जो देश के बड़े शहरों से संचालित की जाती है। यह तीव्र गति की रेल सेवा है, जो काफी कम समय में अपना सफर तय करती है

हिसार से मुंबई सेंट्रल की रेल सेवा सप्ताह में दो दिन की होगी। हिसार-मुंबई के बीच चलने वाली यह तीसरी ट्रेन होगी। इससे पहले दो एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं। दुरंतो का हिसार तक संचालन करवाने के लिए सांसद बृजेन्द्र सिंह ने केंद्रीय रेलमंत्री को पत्र लिखा था।

Related posts

मंगल कलश धारण करने से आत्मा शुद्ध एवं पवित्र होती है: आचार्य राधेश्याम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में कोरोना ने ली 1 और जान, दाह संस्कार के बाद आई पॉजिटिव रिपोर्ट

गर्मी व उमस भरे मौसम में अनिल महला का निगम कार्यालय पर धरना जारी