उत्तर प्रदेश

VIDEO युवाओं को पथभ्रष्ट करके हिंदुस्तान को कमजोर करने की साज़िश

पड़ोसियों के झगड़े को बना दिया ‘धर्म’ का झगड़ा


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

कानपुर,
वरुण विहार में भीड़ धर्म के नाम पर एक बेकसूर आदमी को पीट रही है..पीड़ित आदमी की मासूम बेटी भीड़ से अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगा रही है—लेकिन भीड़ के कानों में उस मासूम का रुदन नहीं पहुंच पा रहा..भीड़ उस मासूम की अर्ज नहीं सुन पा रही..क्या हो रहा है आज हिंदूस्तान को..धर्मनिरपेक्ष हिंदूस्तान को।

हिंदू धर्म प्रेम, दया और करुणा का स्वरुप है..हिंदू धर्म न्यायप्रिय है..फिर कहां गया आज प्रेम, दया और करुणामयी हृदय..कहां गई न्याय करने वाली विस्तृत सोच और बुद्धि। दरअसल, ये तस्वीरें वरुण विहार की है। यहां पर पड़ोसियों के विवाद को धर्म से जोड़ दिया गया।
कुरैशा बेगम व रानी के बीच घर के दरवाजे पर बाइक लगने से विवाद आरंभ हुआ। इसके बाद 12 जुलाई कुरैशा ने रानी और उसके पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी। फिर 31 जुलाई को रानी ने कुरैशा बेगम के 3 लड़कों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर कोई कार्रवाई नहीं की।

बाद में इसे धर्म से जोड़कर रानी ने प्रस्तुत किया। रानी ने आरोप लगाया कि उसकी पड़ोसन कुरैशा बेगम उस पर 20 हजार रुपए में धर्म को छोड़ने के लिए दवाब बना रही है। वहीं कुरैशा बेगम का कहना है कि पूरा विवाद बाइक की टक्कर का है। इसे बिना कारण सांप्रदायिक रुप दिया जा रहा है।

यहां जो तथ्य सामने आ रहा है..वो ये है कि भीड़ केवल रानी की बात सुनकर अफसार को पीट रही है। जबकि अफसार का रानी और कुरैसा बेगम के झगड़े से कोई लेना—देना ही नहीं है। रिक्शा चालक अफसार का कसूर इतना ही है कि वह कुरैसा बेगम का देवर है। भीड़ को
कुरैशा बेगम के बेटे नहीं मिले तो देवर अफसार को मारना—पीटना आरंभ कर दिया। ये हिंदू धर्म नहीं है और ना ही ये हिंदूत्व है..ये केवल और केवल गुंडागर्दी है। धर्म के नाम पर युवाओं को पथभ्रष्ट करके हिंदूस्तान को कमजोर करने का प्रयास भर है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

UP में निवेश करना चाहते हैं रामदेव, बालकृष्ण के साथ CM योगी से मिले

प्रैक्टिस के लिए जा रही महिला खिलाड़ियों पर तेजाब से हमला, एक अरेस्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

योगी सरकार ने पेश किया यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट

Jeewan Aadhar Editor Desk