हिसार

रोडवेज कर्मचारी यूनियन के डिपो चुनाव के लिए राजपाल नैन व राजबीर दूहन ने भरा प्रधान पद के लिए नामांकन

चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन अनेक कर्मचारियों ने भरे नामांकन

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के 14 सितंबर को होने वाले त्रिवर्षीय चुनाव को लेकर नामांकन भरने की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो गई है। नामांकन भरने के दूसरे दिन आज डिपो कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र भरे गए। इसमें प्रधान पद के लिए राजपाल नैन व राजबीर दूहन ने, उपप्रधान पद के लिए दयानंद सरसाना व विजय सिवाच ने, सचिव के पद के लिए सुरेंद्र कुण्डू ने, सह सचिव पद के लिए बलवान सिंह ठाकुर ने व प्रेस प्रवक्ता पद के लिए अजीत रोहिल्ला ने अपना नामांकन फार्म दाखिल किया।
जिला प्रधान राजपाल नैन ने बताया कि चुनाव को लेकर 14 अगस्त तक नामांकन फार्म जमा करवाए जा सकते हैं, 18 व 19 अगस्त को नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं तथा 20 अगस्त को चुनाव चिन्ह अलाट किए जाएंगे। अगले माह 14 सितंबर को डिपो कार्यकारिणी का चुनाव करवाया जाएगा, जिसमें वहीं कर्मचारी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने यूनियन की सदस्यता ली है। जिला प्रधान राजपाल नैन ने कहा कि हिसार डिपो व हांसी सब डिपो में करीब 1100 कर्मचारी कार्यरत हैं। 10 अप्रैल 2021 से लेकर 23 जुलाई 2021 तक यूनियन द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में 792 कर्मचारियों ने महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ व उससे संबंधित विभागीय यूनियनों का किसी भी राजनैतिक दल से कोई सरोकार नहीं है। इस संगठन की विशेषता है कि इसमें समान विचारधारा व सभी जात व धर्मों के लोग शामिल हैं। कोई भी कर्मचारी जिसने संगठन की सदस्यता ग्रहण कर रखी है वह चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है।

Related posts

अदालत ने चोरी के 3 आरोपितों को भेजा जेल

अंबेडकर बस्ती खाली करवाने के नोटिस देना गलत : श्योराण

Jeewan Aadhar Editor Desk

सभी बच्चों को बिना स्कूल खोले अगली कक्षा में किया जाए : सजग