हिसार

युवा मोर्चा ने मोमबत्ती जलाकर दी जवानों को श्रद्धांजलि, फूंका पुतला

आदमपुर (अग्रवाल)
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शुक्रवार शाम को हुडा पार्क के सामने चौक पर कश्मीर के पुलवामा में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सबसे पहले दो मिनट का मौन रखा गया, उसके बाद मोमबत्ती जलाकर व पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पवन जैन ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में देश के बहादुर 44 जवानों की शहादत व्यर्थ नही जाएगी। आतंकवाद और पाकिस्तान दोनो से हिंदुस्तान डरने वाला नहीं है, ऐसी देश विरोधी ताकतों का हम खुलकर, डटकर सामना करेंगे, हमें देश की सेना और सरकार पर पूरा भरोसा है, जल्द ही लहू का बदला लहू से लिया जाएगा। निगरानी समिति के अध्यक्ष मनीष ऐलावादी, मांगेराम सिंगला, राजीव शर्मा, कुलदीप हिंदुस्तानी व सतबीर गोयल ने कहा कि हमले में मारे गए जवानों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है। इस मौके पर एच.सी.गोयल, वासुदेव गोयल, अरविंद सुथार, धोलूराम भादू, मोतीलाल गोयल, दिनेश गर्ग, नरेश गुप्ता, महेश सिंगला, पंच राम सिंह, मुकेश भाणा, मुकेश सुथार, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राखी प्रेम और विश्वास का अटूट धागा—राकेश सिहाग

Jeewan Aadhar Editor Desk

चोरों ने बारात में आई बोलेरो गाड़ी उड़ाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार के गुजविप्रौवि व जिंदल स्टेनलेस के बीच हुआ एमओयू

Jeewan Aadhar Editor Desk