हिसार

आदमपुर : 125 ग्राम सोना..100 ग्राम चांदी हुई गायब

सोने के बाले, कडे, चेन और अंगूठी हुई गायब

आदमपुर,
नौरंग को अपनी पत्नी के साथ राजस्थान में अपने रिश्तेदारों के पास जाना काफी महंगा पड़ गया। इस दौरान घर पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने सेंध लगाकर घर में लगे जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसियों ने फोन पर चोरी की सूचना दी तो नौरंग ने घर आकर समान को संभाला तो उसके होश उड़ गए। चोर लाखों रुपए के जेवर व नगदी पर हाथ साफ गए थे।

जानकारी के मुताबिक, गांव मोड़ाखेड़ा निवासी नौरंग अपनी पत्नी के साथ 8 अगस्त को राजस्थान के पचारवाली में अपने रिश्तेदारों के पास गए हुए थे। 12 अगस्त की शाम करीब 8 बजे उनके पास पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा होने की सूचना फोन पर दी। सूचना मिलते ही नौरंग अपनी पत्नी के साथ गांव के लिए रवाना हुए। देर रात मोड़ाखेड़ा पहुंचे।

घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरों के ताले भी टूटू हुए थे। संदूक का ताला तोड़कर सामन बिखेर रखा था। सदूंक में रखी एक जोङी पाजेब चांदी व चार चुटकी वजनी 100 ग्राम, एक जोङी कान के बाले सोना वजनी 15 ग्राम और हाथ कडा सोना वजनी 70 ग्राम, पांच अंगूठी सोना वजनी 20 ग्राम, एक चेन सोना वजनी 15 ग्राम व एक नाक का लौंग सोना वजनी 5 ग्राम और 62,500 रूपये केश गायब मिले।

मामले की शिकायत आदमपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और नौरंग की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर तालाश आरंभ कर दी।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए आपसी एकता व सदभाव जरूरी : कुलपति

हिसारवासियों को 12 से मिलेगी ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस कम बिल प्राप्त करने की सुविधा : संयुक्त आयुक्त

20 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk