हिसार

सेक्टरवासियों ने हर काम में दिया भरपूर साथ, रहेंगे आभारी : श्योराण

नई बनने वाली कार्यकारिणी में युवा वर्ग व महिलाएं भी लें हिस्सा

हिसार,
सेक्टर 16-17 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र श्योराण ने एसोसिएशन के प्रधान पद पर रहते हुए सेक्टरवासियों द्वारा दिये गये सहयोग पर उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आज से तीन वर्ष पहले उन्होंने सेक्टरवासियों के सहयोग से व उनकी छत्रछाया में प्रधान की कमान संभाली थी, जिसका अब कार्यपाल पूर्ण हो गया है। अब आगामी समय में इसका चुनाव होना है, जिसके लिए सेक्टरवासियों, खासकर युवा वर्ग एवं महिलाओं को इसके लिए आगे आना चाहिए, जिन्होंने समय-समय पर हर आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एक बयान में जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सेक्टरवासियों की मांगों व समस्याओं को हल करवाने का भरपूर प्रयास किया, चाहे इसके लिए उन्हें झूठे मुकदमे तक क्यों न झेलने पड़े। हर आंदोलन में सेक्टरवासियों का भरपूर सहयोग रहा और एसोसिएशन कार्यकारिणी को सेक्टरवासियों ने आगे बढाने का काम किया। प्रधान ने कहा कि उन्होंने हमेशा सेक्टरवासियों द्वारा बताए गए कार्यों को तत्काल प्रभाव से करवाने की पूरी कोशिश की और सेवा रूपी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। फिर भी अगर किसी कार्य को करने में अपना पूरा सहयोग नहीं दे पाया हो तो उसके लिए वे क्षमा प्रार्थी हैं। उन्होंने कहा कि अपने छोटे से कार्यकाल में जीवन के बहुत उतार-चढ़ाव देखे लेकिन सेक्टरवासियों के प्यार व सहयोग चलते किसी चीज की परवाह ना करते हुए सदैव मानवता के मार्ग पर चलने की कोशिश की है और भविष्य में सेक्टरवासियों द्वारा बनाए हुए रास्तों पर सदैव यूं ही आगे बढऩे के लिए प्रयासरत रहूंगा।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि उन्हें यहां तक पहुंचाने में एवं हर बात को सच्चाई के साथ उठाने में मीडिया के सभी साथियों का भी बराबर का योगदान रहा है जिन्होंने समय-समय पर हर मुद्दे को लेकर जागरूक करके उन्हें प्राथमिकता से उठाने का अदम्य साहस दिखाया है। इसके लिए वे सभी मीडिया के भाइयों का भी हृदय की गहराइयों से आभारी हैं। जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि चाहे सेक्टरवासियों पर डाली गई एन्हासमेंट का आंदोलन हो या चाहे कोई और समस्या, एसोसिएशन ने कोई भी कदम उठाया तो युवा साथियों एवं महिलाओं का इसमें भरपूर योगदान रहा। ऐसे में भविष्य में बनने वाली कार्यकारिणी में युवा साथियों एवं माताओं-बहनों को भी आगे बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि हर किसी को अपनी बात कहने का मौका मिले।

Related posts

अब नीजि बस संचालकों ने दी चक्काजाम करने की धमकी

हरियाणा के खिलाडिय़ों का बिहार में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन, द्वितीय स्थान हासिल किया

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए भिजवाई 250 राशन किट

Jeewan Aadhar Editor Desk