हिसार

आदमपुर : हवाई फायर करने के दो और आरोपी काबू, पिस्तौल बरामद, भेजा जेल

आदमपुर,
आदमपुर पुलिस ने गांव सीसवाल में हवाई फायर करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सोनीपत के लाठ निवासी सूरज व रोहतक जिले के गांव चूलियाना निवासी मेनपाल को गिरफ्तार कर हिसार अदालत में पेश किया। जहां अदालत के आदेश उन्हें जेल भेज दिया गया।
मथुरा-वृंदावन पारिवारिक बस यात्रा 22 को होगी रवाना

सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी सूरज व मेनपाल गांव सीसवाल निवासी मुकेश गिरी को डराने के लिए किए गए हवाई फायरिंग की साजिश में शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध पिस्तौल भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले मेंं पहले भी रोहतक जिले के गांव चूलियाना निवासी नवीन उर्फ भोलू, झज्जर निवासी कुलदीप उर्फ भोला व चरखी दादरी के इमलोटा निवासी विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
अन्न महोत्सव के नाम पर गरीबों को दिया जा रहा रोजाना का महज 167 ग्राम गेहूं

ज्ञात रहे कि पुलिस को दी शिकायत में गांव सीसवाल निवासी मुकेश गिरी ने बताया कि गत वर्ष नवंबर माह में गांव निवासी अनुप ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके चचेरे भाई अमित की गोली मारकर हत्या की थी। हत्या के बाद से अनुप फरार चल रहा है। 22 जुलाई की अलसुबह करीब करीब दो बजे वह, उसका भाई विकास व मां बिदामी अपने घर में सो रहे थे तभी अचानक गली मे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। उसने अपने घर मे लगे सीसीटीवी कैमरा देखा तो दो नौजवान लड़के गली मे पिस्तौल से हवाई फायर कर रहे थे। उन्होंने शोर मचाया तो दोनों लड़के पिस्तौल सहित भाग गये। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उन्हें पूरा शक है कि अनुप ने ही उन्हें डराने के लिये दो लड़कों से गली में हवाई फायर करवाए है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

13 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

राष्ट्र निर्माण में फार्मासिस्ट का अहम योगदान—डा.सतेंद्र

अग्रोहा में भयानक हादसे में 4 की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल