हिसार

आदमपुर मतलब रक्तदानियों का शहर, 18 से 65 साल तक के लोगों ने किया रक्तदान

आदमपुर,
क्लॉथ मार्केट मैदान में तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 18 साल से लेकर 65 साल तक के लोगों ने रक्तदान किया। परिषद् के प्रभारी सूर्यकांत जैन ने बताया कि 18 साल के श्रेयांश जैन व 19 साल के शुभम जैन ने पहली बार रक्तदान किया तो राकेश कालवा ने 41वीं बार रक्तदान किया। इस दौरान 65 वर्षीय रामकुमार डेलू ने रक्तदान करके युवाओं में जोश भरने का काम किया।

शिविर संयोजक राकेश शर्मा की देखरेख में 62 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया। शुभारंभ भूषण गोयल व उनकी पत्नी आशा गोयल ने रक्तदान करके किया। जबकि अध्यक्षता जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के ट्रस्टी घीसाराम जैन व समाजसेवी प्रदीप बैनीवाल ने सयुंक्त रूप से की। शिविर में अग्रोहा मेडिकल कालेज की टीम ने 10 महिलाओं सहित 62 रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया।

रक्तदाताओं व अतिथियों को व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान श्यामलाल जैन, उपप्रधान सतपाल भांभू, प्रभारी सूर्यकांत जैन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर तरसेम गोयल, राधेश्याम जैन, प्रेम बंसल, एचसी गोयल, राजकुमार ग्रोवर, जेपी पाहवा, रामचंद्र झूरिया, राजीव शर्मा, राजेंद्र भारती, जीत भदरेचा, जोगिंद्र खिलेरी, राहुल सिंगला, अनूप बंसल, राजेश गर्ग, मुकुल बंसल, एसएन गुप्ता, अंजनी जैन, मुकेश गोयल, राजेश सिंगला, विकास गोयल आदि उपस्थित रहे।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

शहादत देने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दे सरकार : गंगवा

Jeewan Aadhar Editor Desk

विद्यार्थियों का प्रोफेशनल स्किल्स और लाइफ स्किल्स में निपुण होना अत्यंत आवश्यक : प्रो. टंकेश्वर

Jeewan Aadhar Editor Desk

9वीं के छात्र पर पड़ोस में रहने वाली नाबालिग से रेप का आरोप