हिसार

आदमपुर : घर के आगे बैठे बुजुर्ग को कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत

आदमपुर,
रविवार शाम करीब सवा 6 बजे गांव दड़ौली में घर के आगे कुर्सी पर बैठे बुजुर्ग को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को दिए बयान में मृतक के पोते ने बताया कि उसके दादा मोमन राम घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। इसी दौरान मोड़ाखेड़ा की तरफ से एक सफेद रंग की अनियंत्रित कार तेज गति से आई और उसके दादा जी को टक्कर मार दी। इससे पहले हम कुछ समझ पाते कार चालक तेज रफ्तार से भाग गया। घायलावस्था में तड़फते हुए मोमन राम को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पोते के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, 7 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए शत्—प्रतिशत अंक

Jeewan Aadhar Editor Desk

20 जुलाई 2023 : जानें आज कैसा रहेगा आदमपुर क्षेत्र का मौसम

नई शिक्षा नीति में प्राइवेट शिक्षा पर ज्यादा जोर, जिम्मेवारी से बचने का प्रयास : श्योराण