हिसार

जनस्वास्थ्य विभाग की मनमानी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे राजेश हिन्दुस्तानी

जलघर की सफाई किए बिना ही, मलबे के साथ ही टूटी-फूटी हालत में पानी भरने के प्रयास, हिन्दुस्तानी ने कल ही उपायुक्त के समक्ष उठाई थी मांग

उपायुक्त को शिकायत के बावजूद डिग्गी में पानी भरकर मामले को दबाया जा रहा

हिसार,
जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिंदुस्तानी प्रशासन की मनमानी व महावीर कालोनी जलघर की सफाई के बिना ही तथा उसके जलघर में मलबा, कूड़ा, कर्कट व कच्ची दीवारें छोडक़र ही पानी भरने के खिलाफ जलघर परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। अनशन पर बैठे राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य को ठीक करने की बजाय उसे बिगाडऩे में लगा हुआ है। जलघर की सफाई के बिना तथा उसकी मरम्मत सही ढंग से किए बिना ही मामले को दबाने के लिए लीपापोती करके जलघर में पानी भरा जा रहा है।
हिन्दुस्तानी ने बताया कि उन्होंने इस बारे में उपायुक्त को भी पत्र सौंपकर मांग उठाई थी लेकिन इसके बावजूद जलघर में पानी छोडक़र जनता को दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है। जलघर में अभी भी काई, गाद, गंदगी पड़ी है। वे पिछले 5 वर्षों से भी अधिक समय से शुद्ध पेयजल के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं और दूषित पानी की सप्लाई जनता को नहीं होने देंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जब तक जलघर की अच्छे सफाई व उसकी सभी दीवारों व तल को अच्छे से पक्का नहीं करने की कार्यवाही शुरू नहीं होती उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी जलघर में भ्रष्टाचार, दलदल के ऊपर ही जलघर के तल का फर्श बनाने बारे जांच व अच्छा मैटिरियल लगाने की मांग की थी। अब उन्हें सूचना मिली है कि बारिश का पानी जलघर में काफी घुस गया है व मलबा व गंदगी भी वहां पड़ी है और मरम्मत भी पूरी नहीं हुई, जो हुई है वो भी घटिया मसाला डाला गया है। इसकी जांच होनी चाहिए तथा इसमें पानी छोडक़र मामले को दबाने की कोशिश हो रही है ताकि टैंक भर जाए तो कुछ दिखेगा नहीं और बरसाती डिस्पोजल में सीवरेज का पानी तो प्रमाणित हो चुका है वो गंदा पानी मोटरों द्वारा जलघर की दीवारों के साथ डाला जा रहा है जबकि मेनहोल में डाला जाना चाहिए था। इस सारे मामले की जांच हो और टैंक में पानी पूरी सफाई व मरम्मत के बाद डाला जाए। इस मौके पर राजेश हिन्दुस्तानी के साथ राजेंद्र खटक, मान सिंह, राजेंद्र, जतिन, जगदीश, संतोष व ऊषा आदि भी धरने पर मौजूद रहे।

Related posts

हादसों को न्योता दे रहा कैमरी-टोकस रोड पर बना रेलवे अंडरब्रिज

सैंट योग स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

12 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk