हिसार

बुडाना गांव में लोक कलाकारों ने ग्रामीणों को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

हिसार,
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों ने जिले के गांव बुडाना में ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल शक्ति अभियान सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से मेरी फसल-मेरा ब्योरा, मेरा पानी-मेरी विरास्त, बेटी बचाओ-बेटी बढाओ, आपकी बेटी-हमारी बेटी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना तथा सुकन्या समृद्घि योजना के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कृषि विकास अधिकारी रमेश वर्मा तथा विभाग के कलाकार अनील कुमार, महावीर सिंह, धर्मवीर सिंह, आजाद सिंह, सुरेश पूनिया, विक्की व मनोज ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के संचालन तथा योजनाओं के लाभ के लिए तय प्रक्रियाओं की जानकारी दी।

Related posts

ढोल नगाडो के साथ सेक्टर 15 में डोर टू डोर हुए भाजपाई

बेजुुबान पक्षियों के लिए सकोरे वितरित करके अखिल भारतीय सेवा संघ कर रहा सच्ची सेवा : पीयूष मेहता

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर पर कोरोना कहर: 11 साल की छात्रा और 85 साल की बुजुर्ग की मौत