हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने वैश्विक महामारी के दृष्टिïगत सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों में संसाधनों का समुचित प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि भले ही जिले में वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के संक्रमण का प्रभाव दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है। पिछले कई दिनों से जिले में संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन देश के कुछ स्थानों पर कोरोना के मामले फिर से बढऩे लगे हैं जो कि चिंता का विषय है।
उपायुक्त ने कहा कि महामारी की तीसरी संभावित लहर के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संसाधनों की समुचित व्यवस्था करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं, उनकी पालना करना अति आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक को अपनी सुरक्षा के दृष्टिगत फेस मास्क लगाने के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेज गति से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने के लिए अलग-अलग टीमें निर्धारित की गई हैं। अभियान के तहत 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को अपनी सुरक्षा के दृष्टिगत वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है, जिन व्यक्तियों ने प्रथम वैक्सीन लगवा ली है वे दूसरी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उपायुक्त ने जिले के सामाजिक संगठनों स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया है कि वे इस महामारी के दृष्टिगत अपने आसपास के क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त ने बताया कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों उपमंडल स्तर एवं जिला मुख्यालय पर स्थापित अस्पतालों में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों में रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, एसडीएच अस्पतालों तथा जिला मुख्यालय पर स्थापित अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन बैड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंटेटर तथा मेडिसन आदि की समुचित व्यवस्था करने के प्रबंध किए जा रहे हैं।