हिसार

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की लंबित शिकायतों का होगा निपटान : डा. विनोद कुमार फोगाट

किसान सभी दस्तावेजों सहित 27 अगस्त को खुले दरबार में पहुंचे : डीडीए

हिसार,
लघु सचिवालय परिसर के नजदीक एसडीएम कोर्ट में 27 अगस्त को बाद दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित शिकायतों का निपटारा करने के लिए खुला दरबार लगाया जाएगा। इसमें फसल बीमा योजना की लंबित शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक डा.विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि जिला स्तरीय खुला दरबार में अग्रणी बैंक प्रबंधक, उपमंडल कृषि अधिकारी हिसार व हांसी, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी तथा रिलायंस/एसबीआई/बजाज फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित सभी दस्तावेज खुले दरबार में अपने साथ लेकर आएं ताकि शिकायतों का मौके पर निपटारा किया जा सके।
अनुसूचित जाति के किसानों को बैटरी चालित स्प्रे पंप पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान : गोपीराम सांगवान
हिसार। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान जिले में एसबी-89 स्टेट प्लान स्कीम के अंतर्गत केवल अनुसूचित जाति के किसान समूह को बैटरी चालित स्प्रे पंप 50 प्रतिशत या अधिकतम 2500 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। स्प्रे पंप पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिए जायेगे। सहायक कृषि अभियंता गोपीराम सांगवान ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति के 10 बैटरी चालित स्प्रे पंप के लिये 25 हजार रुपये का बजट अलाट किया गया है। इच्छुक अनुसूचित जाति के किसान 30 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल 222.ड्डद्दह्म्द्बद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डष्ह्म्द्व.ष्शद्व पर आवेदन कर सकते है। किसानों के पास अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, पास बुक, आधार कार्ड आदि होना अनिवार्य है। किसान किसी वैध जीएसटी धारक निर्माता/डीलर से अपनी बैटरी चालित स्प्रे पंप खरीद सकते हंै।

Related posts

एचएयू में 22 जनवरी को सैन्य प्रदर्शनी, आधुनिक टैंक व हथियारों से आमजन होंगे रुबरु

आदमपुर में शिकारी कुत्तों ने फिर बनाया हिरण का अपना शिकार

किसान आंदोलन जीत के मुकाम को हासिल करेगा : प्रो. जगमोहन