हिसार

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों का धरना जारी

बाजारों में प्रदर्शन करके 31 को देंगे सिविल सर्जन को ज्ञापन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के समक्ष संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों का धरना लगातार जारी है।
ठेका कर्मचारी यूनियन की प्रधान पूजा चौधरी ने बताया कि हम अभी तक डीसी व सीएमओ हिसार को दो-दो बार ज्ञापन दे चुके हैं, फिर भी हमारी मांगों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक धरना जारी रहेगा। हमारी मांगें हैं कि उन्हें लगातार ड्यूटी पर रखा जाए, जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाए और पीएफ, ईएसआई कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाए, पिछले तीन महीने का वेतन जो बकाया है, कर्मचारियों को दिया जाए। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को सीएमओ को ज्ञापन दिया जाएगा। इसमें सर्व कर्मचारी संघ के जिला व ब्लॉक के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस दौरान बाजारों में प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Related posts

कड़ी धूप व उमस भरे मौसम में महला का निगम कार्यालय के समक्ष धरना जारी

आदमपुर अनाज मंडी में हुई महापंचायत किसानों व व्यापारियों ने जताया रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk

नवीन जयहिंद का रोड शो शनिवार को हांसी में