हिसार

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों का धरना जारी

बाजारों में प्रदर्शन करके 31 को देंगे सिविल सर्जन को ज्ञापन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के समक्ष संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों का धरना लगातार जारी है।
ठेका कर्मचारी यूनियन की प्रधान पूजा चौधरी ने बताया कि हम अभी तक डीसी व सीएमओ हिसार को दो-दो बार ज्ञापन दे चुके हैं, फिर भी हमारी मांगों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक धरना जारी रहेगा। हमारी मांगें हैं कि उन्हें लगातार ड्यूटी पर रखा जाए, जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाए और पीएफ, ईएसआई कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाए, पिछले तीन महीने का वेतन जो बकाया है, कर्मचारियों को दिया जाए। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को सीएमओ को ज्ञापन दिया जाएगा। इसमें सर्व कर्मचारी संघ के जिला व ब्लॉक के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस दौरान बाजारों में प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Related posts

9 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सैनी सभा ट्रस्ट ने हवन यज्ञ कर मनाई महाराजा शूरसैन सैनी की जयंती

Jeewan Aadhar Editor Desk

बदलती जलवायु व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर करें रिसर्च : समर सिंह