हिसार

रूद्र ने गोल्ड मैडल जीतकर हिसार का नाम रोशन किया : हरिहर शर्मा

हिसार,
तीन दिवसीय 20वीं हरियाणा स्टेट कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन कुरूक्षेत्र में किया गया। प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी 22 जिलों से 1234 खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें डीपीएस के विद्यार्थी रूद्र शर्मा ने गोल्ड मैडल हासिल किया। उल्लेखनीय है कि रूद्र पिछले 2 वर्षों से कराटे की प्रेक्टिस कर रहा है और वह इसमें ब्लैक बेल्ट है। रूद्र अभी तक 4 गोल्ड, 4 सिल्वर व 4 ब्रांज पदक जीत चुका है। रूद्र की इस उपलब्धि पर वकीलान बाजार के प्रधान हरिहर शर्मा व प्रबुद्ध नागरिकों ने हिसार पहुंचने पर फूलमालाओं से उसका स्वागत किया। मिठाई बांटकर दुकानदारों का मुंह मीठा करवाया गया।
रूद्र शर्मा को उसके दादा हरीशचन्द्र शर्मा, हरिहर शर्मा ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चा भविष्य में भारत का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर बाजार के दुकानदार रोशन गोस्वामी, आयुर्वेदाचार्य सुभाष शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, कैलाश, अरूण, विष्णु, अमित, महेश, राजकुमार बैनीवाल, सतपाल वर्मा, कर्मचंद गांधी, नरेश शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

जेजेपी नेता रमेश गोदारा के जमाई का निधन

आदमपुर से 1,300 श्रद्धालु मुकाम के लिए रवाना

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के जैन बने जिला प्रभारी