हिसार,
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट में प्रतिदिन दस हजार जरूरतमंद, गरीब व प्रवासी लोगों को भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। जिला प्रशासन व नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना व निगम अधिकारियों की देखरेख व सहयोग से भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। लंगर तैयार करने के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
गुरुद्वारा के सेवादारों ने बताया कि कोरोना संकट के समय में जरूरतमंद लोगों के लिये भोजन बनाया जा रहा है। लोगों से अपील है िकवह अपने घरों से बाहर न निकले, उन्हें सेवादार घर पर ही भोजन पहुंचा देंगे। इस सेवा में कोई समाजसेवी व श्रद्धालु सहायता देना चाहता हो तो वह ऑनलाइन दे सकता है या फोन करने पर सेवादार नकद राशि भी लेने पहुंच सकते हैं व उसकी रसीद फोन पर ही भेज दी जाएगी। लंगर शहर की जुड़ी धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व सेवादारों के सहयोग से नागोरी गेट स्थित गुरुद्वारा साहिब में बन रहा है। सेवादारों ने बताया कि प्रतिदिन इस लंगर को बनाने में 60 से 70 सेवादार सेवा दे रहे है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में कोई भूखा न रहे। इसलिए निम्न नंबर जारी किये गये है – मोबाइल नंबर 9812600038,9215512990,9416042985,9215232400,8607300004,7082455851, 8950100554। वहीं दानी सज्जन सेवा में दान देना चाहते हैं वे गुरुद्वारा के बैंक खाते में ऑनलाइन दान दे सकते हैं: खाता विवरण इस प्रकार है।
प्ता नाम: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा
खाता संख्या: 02871000000001
आईएफएस कोड: पीएसआईबी 0000287