चंडीगढ़,
हरियाणा में पहली से तीसरी कक्षा तक सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल 20 सितंबर से खोले जाने की योजना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह निर्णय ले लिया है। गौरतलब है कि पिछले साल से पहली से तीसरी कक्षा तक स्कूल बंद हैं। इन तीनों कक्षाओं में निजी व सरकारी स्कूलों में करीब 13 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं।
चूंकि अब छोटे बच्चे स्कूलों में आएंगे, इनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन सख्ती से कराया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इस संदर्भ में शिक्षा विभाग गुरुवार को गाइडलाइन जारी कर सकता है। हालांकि, गाइडलाइन में पहले जैसी ही हो सकती हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 1 सितंबर से चौथी व पांचवीं की कक्षाएं भी शुरू की गई थीं।