हिसार

बीएससी एग्रीकल्चर के चार वर्षीय कोर्स में हांसी की आस्था ने हासिल किया पहला स्थान

एचएयू के बीएससी एग्रीकल्चर के चार वर्षीय, एमएससी होम साइंस व एमएससी एग्रीकल्चर कोर्सों के परिणाम घोषित

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी होम साइंस व एमएससी एग्रीकल्चर कोर्सों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसके महता ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स में हांसी की आस्था ने 91.50 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया जबकि हांसी के ही अमन ने 91.50 अंकों के साथ दूसरा और भूना की प्रेरणा ने 90.50 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार एमएससी होम साइंस में हिसार की अर्बन स्टेट निवासी संगीता ने 83 अंकों के साथ प्रथम, अटेली जिला महेंद्रगढ़ की नीतू ने 81 अंकों के साथ दूसरा और अंबाला के चटान गांव की आरजू सैनी ने 79 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार एमएससी एग्रीकल्चर में पानीपत के जाटल गांव की गुंजन शर्मा 90 अंकों के साथ प्रथम, सोनीपत के तेजपूर गांव के गुलशन 88 अंकों के साथ दूसरे जबकि भिवानी की कोमल 85 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए 5 सितंबर को बीएससी एग्रीकल्चर के चार वर्षीय, एमएससी होम साइंस व एमएससी एग्रीकल्चर कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था।

Related posts

लोहारी राघो मंडी में कपास की सरकारी खरीद शुरू होने पर किसानों ने जताया चावला का आभार

अग्रोहा में बस अड्डा चालू कराने, उप तहसील बनाने व महिला कॉलेज को सुचारु रुप से चालू कराने का प्रयास : बजरंग गर्ग

सैनी सभा ट्रस्ट ने किया मंत्री डॉॅ. कमल गुप्ता का अभिनंदन

Jeewan Aadhar Editor Desk