हिसार

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारी 18 को रणनीति तय करेंगे

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में संजीवनी अस्पताल से हटाये गये 35 कर्मचारियों का लघु सचिवालय के समक्ष चल रहा धरना आज 26वें दिन भी जारी रहा। ठेका कर्मचारी यूनियन की प्रधान पूजा चौधरी, सचिव सुमन व उपप्रधान शशी बाला ने संयुक्त बयान में बताया कि सभी कर्मचारी अभी तक संजीवनी अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर जा रहे हैं क्योंकि सीएमओ की ओर से उन्हें कोई रिलिविंग लैटर नहीं दिया है। ड्यूटी पर जाने के दौरान उन्हें मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है। उन्हें रोजगार देकर बेरोजगार किया जा रहा है।
यूनियन की प्रधान पूजा चौधरी ने बताया कि पांच सितम्बर को उनकी मांगों को पूरा करने के लिये स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बातचीत हुई थी। मंत्री ने मांगों को पूरा करने के लिये एक सप्ताह का समय दिया था लेकिन 12 दिन बीतने पर भी मंत्री द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही उन्हें अभी तक कोई सूचना दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन की 18 सितम्बर को सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ बैठक होगी जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी। यूनियन की मुख्य मांगों में संजीवनी अस्पताल से हटाये गये 35 कर्मचारियों को बहाल करने, सभी कर्मचारियों को सुरक्षा जॉब की गारंटी देने व सभी कर्मचारियों को पूरा वेतन देना प्रमुख है।

Related posts

उकलाना हादसा : मरने वाले मजदूरों की संख्या बढ़कर आठ पर पहुंची

Jeewan Aadhar Editor Desk

2 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

एडवोकेट चन्द्र सिंह सहारण बने जीव रक्षा बिश्नोई सभा के हिसार जिला अध्यक्ष