हिसार

लाहौरिया स्कूल के विद्यार्थी एक बार पुन: ओल्मपियाड में छाए

हिसार,
सतयुग दर्शन ट्रस्ट की ओर से सातवीं अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें लाहौरिया स्कूल के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा के रमन गर्ग तथा आठवीं कक्षा के सक्षम ने गोल्ड मैडल प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। पारुल, अंकुर, चेताली तथा देव आहूजा को पुरस्कार मिले। सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। ऑनलाइन प्रतियोगिता का पूरा कार्यभार कंप्यूटर विभाग की अध्यापिका ज्योति वधवा ने संभाला। विद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों को संस्कारित करने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्यारेलाल लाहौरिया, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र लाहौरिया, डायरेक्टर आरसी गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा सोढ़ी तथा कोऑर्डिनेटर सुनीता मदान उपस्थित रहे। विद्यालय मैनेजमैंट ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्टॉफ तथा विद्यार्थियों को बधाई दी।

Related posts

भारतीय मजदूर संघ पांच अगस्त को मुख्यमंत्री को दिखाएगा काले झंडे

थर्मल प्लांट के बॉयलर में झुलसे तीसरे मजदूर ने तोड़ा दम, आज होगा पोस्टमार्टम

आदमपुर : लंबे इंतजार के बाद आमजन के लिए बरसा पानी..किसानों के लिए बरसे मोती