हिसार,
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को नशा मुक्ति एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के चेयरमैन अरुण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में जिले के लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। दिन- प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात के नियमों की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा नोबल पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों ने लोगों को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने तथा यातायात के नियमों की पूरी दृढ़ता के साथ पालना सुनिश्चित करने के लिए रैली निकालकर जागरूक किया। दायित्व फाउंडेशन के संस्थापक निहाल सिंह सैनी ने भी यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपना सहयोग दिया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लेबर चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस तथा कोर्ट परिसर में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित करके लोगों को कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सेंट्रल जेल-एक-दो में शिविर लगाकर कैदियों को संविधान में प्रदत्त किए गए उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ कानूनी सहायता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर भी उपस्थित थे।