हिसार

गांव-गांव पहल करें-रक्तदान में सहयोग करें, प्राध्यापक राकेश शर्मा ने साइकिल यात्रा के माध्यम से दिया रक्तदान का संदेश

आदमपुर,
आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी के फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा ने बुधवार को वर्ल्ड कार फ्री डे के दिन जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय हिसार से आदमपुर तक साइकिल यात्रा निकाली। यात्रा के माध्यम से गांवों में युवाओं को वाहनों का अत्यधिक उपयोग होने से वातावरण दूषित होने व रक्तदान के प्रति जागरूक किया। राकेश शर्मा ने कहा कि कभी-कभी साइकिल का प्रयोग करके हम वातावरण में होने वाले प्रदूषण में कुछ कमी ला सकते हैं।

सभी युवाओं को आवाहन करते हुए उन्होंने कभी-कभी कार की जगह साइकिल का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ-साथ उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। बताया कि रक्तदान करने से किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती साथ ही बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है और साथ ही जरूरतमंदों को जीवनदान दिया जा सकता है। इसके साथ-साथ राकेश शर्मा भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता के तौर पर युवाओं को परिषद की गतिविधियों की भी जानकारी दी।

इस यात्रा के लिए प्राचार्य डा. कुलवीर सिंह अहलावत, विभागाध्यक्ष गजेसिंह, जगमोहन सिंह, आरडी शर्मा, विक्रम डोगरा, रविन्द्र सिंह, वेदपाल यादव, बिजेंद्र सिंह कुंडू, ओमप्रकाश शर्मा, धर्मवीर, गुलशन भयाना, विवेक दलाल, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, हवासिंह नांदल, रामचन्द्र सोनी सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।

Related posts

हकृवि की एक और पीएचडी छात्रा स्विट्जरलैंड में क्लाइमेट स्मार्ट फ़ार्मिंग पर काम करने जाएगी

Jeewan Aadhar Editor Desk

छात्रों ने रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में की हड़ताल, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सरकार ने कई अन्य योजनाओं के लिए जरूरी किया परिवार पहचान पत्र : एडीसी