हिसार

हिसार:बारिश से फर्नीचर गोदाम की छत गिरी, 1 की मौत—2 गंभीर

हिसार,
जिले के बरवाला में सुबह से हो रही बारिश के कारण हादसा हो गया। बरवाला से अग्रोहा रोड पर स्थित फर्नीचर गोदाम की छत गिर गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक 23 वर्षीय अंकित बरवाला के नजदीकी गांव बालक का रहने वाला था। उसके साथ काम कर रहे सुरेंद्र व दर्शन हादसे में घायल हुए हैं।

बरवाला थाना पुलिस के अनुसार, धर्मबीर उर्फ ढालू ने अग्रोहा मोड़ के पास अपना डीटीएच नाम से गोदाम बनाया हुआ है। इस गोदाम में फर्नीचर बनाने का काम होता है। सुबह बालक वासी अंकित, सुरेंद्र व दर्शन यहां पर काम करने में जुटे हुए थे, इसी दौरान धमाके के साथ छत उनके ऊपर गिर गई। हादसा होने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे हुए तीनों लोगों को बाहर निकाला।

हादसे में 23 वर्षीय अंकित को सिर में ज्यादा चोट लगी थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र व दर्शन घायल हो गए। एएसआई अजय के अनुसार, मामले में इतफाकिया घटना के तहत कार्रवाई की गई है। किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

Related posts

एचएसईबी वर्कर्स यूनियन ने किया रोष प्रदर्शन, अधीक्षक अभियंता ने दिया बातचीत का निमंत्रण

Jeewan Aadhar Editor Desk

बेजुबान जानवारों के लिए भी खाने की चीजों की व्यवस्था कर रही प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन

15 अगस्त को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम