हिसार,
प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत रविवार को डाबड़ा चौक स्थित सारस्वत हस्पताल में विशाल टीकाकरण शिविर लगाया गया। एसएमओ डॉ. रेखा पवार ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और टीकाकरण कराने आए लोगों से प्रतिक्रिया भी ली। इस अवसर पर 450 से अधिक लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया।
गायत्री परिवार के ट्रस्टी एवं सारस्वत हस्पताल के संचालक डॉ. विजय सारस्वत ने बताया कि शिविर से पूर्व डॉ. एलएन सारस्वत की स्मृति में गायत्री परिवार, हिसार के परिव्राजक आरसी मिश्रा ने दीप यज्ञ करवाया जिसमें अनेक लोग सम्मिलित हुए। साथ ही डॉ. विजय सारस्वत ने कहा कि डॉ. एलएन सारस्वत की स्मृति में 31 अक्टूबर तक निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है जिसका प्रतिदिन अनेक लोग लाभ उठा रहे हैं।
इस अवसर पर परमेश्वरी सारस्वत, डॉ. सुनीता सारस्वत, कार्तिकेय सारस्वत, लीजा, वरिष्ठ चिकित्सक एनडी गुप्ता, अशोक गुप्ता, एडवोकेट राधेश्याम चतुर्वेदी, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. तरुण, वीरेंद्र कुमार कौशल, डॉ. महिपाल मुंजाल, सुरेंद्रपाल वर्तिया, डॉ. केके मोहन, बृजभान शर्मा, दीपक जैन, डॉ. यशपाल मुंजाल, सुनील कटारिया, पवन शर्मा, डॉ. सतपाल अहलावत, नवीन कुमार, भूषण कुमार, साहिल, चिराग, पीयूष, ऋषभ, सक्षम, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।