हिसार

जम्भ शक्ति संस्था ने किया बसंत पंचमी पर हवन, नये सत्र की शुरूआत

बसंत पंचमी पर मेयर ने युवाओं को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की मेयर दिलाई युवाओं को शपथ

हिसार,
नई अनाज मंडी में बसंत पंचमी के अवसर पर जम्भ शक्ति ट्रस्ट द्वारा हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना मुख्य अतिथि थे। इस दौरान पार्षद कविता केडिया, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण केडिया, जिला सचिव कृष्ण बिश्नोई, डा. मनोज सोनी, डा. अनुराग बिश्नोई व मुकेश जैन आदि मौजूद रहे।
मेयर गौतम सरदाना ने जम्भ शक्ति ट्रस्ट के सभी छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। गुरु जंभेश्वर महाराज के जीवन व शिक्षाओं पर मेयर गौतम सरदाना ने प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु महाराज पर्यावरण प्रेमी थे। वर्षों पहले उन्होंने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने आमजन को समझाया कि पेड़ पौधों का क्या महत्व और उनका कैसे ध्यान रखना चाहिये। वातावरण शुद्ध होगा तो इंसान विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा रहेगा। मेयर ने कहा कि आज पर्यावरण को लेकर हम सभी जागरूक हुए है और इस साल लाखों पौधे शहरवासियों द्वारा लगाए गए है। उन्होंने सभी बच्चों से अपील की कि एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें।
मेयर ने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग हमें छोडऩा होगा। प्लास्टिक कई वर्षों तक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है और विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलाता है। ऐसे में आज सभी प्रण लें कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और अपने परिजनों व आसपास के लोगों को जागरूक करेंगें।
जम्भ शक्ति ट्रस्ट के चेयरमैन विकास गोदारा ने बताया कि जम्भ शक्ति ट्रस्ट के नये सत्र की शुरुआत आज बसंत पंचमी पर की गई है। इस दौरान सरस्वती वंदना के साथ साथ हवन यज्ञ किया गया है।

Related posts

भीड़..उपद्रव..भय..नुकसान…सीएम के रहते सब हो गया हिसार में

एचपीसी डीलर्स के साथ नाइंसाफी हुई तो सप्लाई व बिक्री कर देंगे बंद- सलेमगढ़

Jeewan Aadhar Editor Desk

लिवर ट्रांस्प्लांट जैसे रोगों की ओ.पी.डी हिसार में शीघ्र शुरू होगी : डॉ. गोयल

Jeewan Aadhar Editor Desk