आदमपुर,
आदमपुर के पॉश इलाके मॉडल टाऊन में घर के बाहर बैठी एक वृद्धा की चेन स्नेचिंग का मामला प्रकाश में आया हैं। चेन तोडऩे की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाई। बाद में आस-पास के थानों में बीटी करवाकर एरिया में नाकाबंदी कर दी।
जानकारी के अनुसार मॉडल टाऊन निवासी महिला शांति देवी सायं पोने पांच बजे अपने मकान नंबर 184 के आगे बैठी थी तभी करीब 25-26 साल का युवक उसके पास आया और किसी का पता पूछने लगा। इसी दौरान मौका पाकर उसने महिला की सोने की चेन छिनकर फरार हो गया।
महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग इक्कठे हो गए और घटना सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनदीप सिंह चहल मौके पर पंहुचे और जानकारी जुटाई। इसके बाद थाना प्रभारी ने कस्बे मे नाकाबंदी करवाकर आस-पास के थानों में बीटी करवाई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी।