हिसार

आदमपुर : महिला से पता पूछा..और फिर…

आदमपुर,
आदमपुर के पॉश इलाके मॉडल टाऊन में घर के बाहर बैठी एक वृद्धा की चेन स्नेचिंग का मामला प्रकाश में आया हैं। चेन तोडऩे की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाई। बाद में आस-पास के थानों में बीटी करवाकर एरिया में नाकाबंदी कर दी।

जानकारी के अनुसार मॉडल टाऊन निवासी महिला शांति देवी सायं पोने पांच बजे अपने मकान नंबर 184 के आगे बैठी थी तभी करीब 25-26 साल का युवक उसके पास आया और किसी का पता पूछने लगा। इसी दौरान मौका पाकर उसने महिला की सोने की चेन छिनकर फरार हो गया।

महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग इक्कठे हो गए और घटना सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनदीप सिंह चहल मौके पर पंहुचे और जानकारी जुटाई। इसके बाद थाना प्रभारी ने कस्बे मे नाकाबंदी करवाकर आस-पास के थानों में बीटी करवाई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी।

Related posts

कष्ट सहन करके धर्म का आचरण करने वाला व्यक्ति महान होता है: डा. मधु बिश्नोई

मजदूर पर कस्सी से हमला करने वाला गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

वुमन फिल्म फेस्टिवल उड़ान के दूसरे दिन 210 महिलाओं ने देखी फिल्म मिशन मंगल

Jeewan Aadhar Editor Desk