हिसार

लघु सचिवालय के सामने बार-बार धंस रहे फुटपाथ के लिए कौन जिम्मेवार : राजेश हिन्दुस्तानी

राजेश हिन्दुस्तानी पहले भी कई बार उठा चुके हैं फुटपाथ बार-बार बनाए जाने का मामला

हिसार,
सामाजिक कार्यकर्ता जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष गंगापुत्र राजेश हिंदुस्तानी के 1392 दिनों से राजीव नगर में सत्याग्रह धरने के साथ समाजहित कार्य जारी हैं। राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि लघु सचिवालय के सामने का फुटपाथ जो कि बार-बार धंस जाता है और प्रशासन द्वारा उसे अनेक बार ठीक किए जाने के बाद फिर से वह फुट धंस जाता है तो इसकी जिम्मेवारी किसकी है। बार-बार फुटपाथ का यूं धंसना जनता के पैसे की बर्बादी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की ओर इशारा कर रहा है। राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि अभी यहां पर पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन फुटपाथ को वहां पर सही नहीं किया गया जिससे फिर से वहां फुटपाथ नीचे धंस गया है। हिन्दुस्तानी ने बताया कि इससे पूर्व भी वे अनेक बार लघु सचिवालय के सामने ही नए बने फुटपाथ के धंसने की शिकायत प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन स्थिति वैसी की वैसी है और हर बार फुटपाथ का धंसना जनता के पैसे की बर्बादी है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत इस संबंध में ठोस कदम उठाने की मांग की है।
ज्ञात रहे कि हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में राजीव नगर में सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक शुद्ध पेयजल, जलघर की सफाई व टूटी दीवारों को ठीक कराने, राजीव नगर में पार्क, कम्युनिटी सेंटर या धर्मशाला, शांति नगर, राजीव नगर से सैक्टर 1-4 तक सडक़ व सफाई व कूड़ा उठाने, स्ट्रीट लाइट की मांगों को लेकर पौने चार वर्ष से धरना जारी है। सरकार, प्रशासन व विधायक को जगाने हेतु सायं 4 से 5 बजे तक भजन-कीर्तन व प्रार्थना जारी है। फेसबुक पर हिन्दुस्तानी की मुहिम से 5 हजार से अधिक लोग जुड़े हैं व धरने को 46 माह होने के है लेकिन शासन-प्रशासन की हठधर्मिता व नाकामी से शहर की जनता अब भी दूषित पानी पीने को मजबूर है व शुद्ध पेयजल से महरूम है।
राजीव नगर में राजेश हिन्दुस्तानी की अध्यक्षता में धरने पर औमप्रकाश, रामचंद्र, प्रभुराम, अजीत सिंह, राजेंद्र, कृष्ण, मुकेश, राकेश, विजयंत, कैलाशो, मुन्नी देवी, कृष्णा, मोनिका, अमरजीत कौर व लक्ष्मी आदि ने समर्थन किया।

Related posts

छूट की बात कहकर सेक्टरवासियों को गुमराह कर रही सरकार : श्योराण

नशे के खिलाफ जंग: अग्रोहा में धरा गया हेरोईन तस्कर

पोषण अभियान में महिलाओं व बच्चों को खिलाए मैथी सेव, पंजीरी व संतरे

Jeewan Aadhar Editor Desk