हिसार

चौधरीवास टोल पर 54वें दिन भी जारी रहा टोल फ्री धरना, गरजे किसान

धरनास्थल पर दीनबंधु चौधरी छोटूराम जयंती भी बनाई, वक्ताओं ने डाला जीवनी पर प्रकाश

हिसार,
निकटवर्ती गांव चौधरीवास टोल प्लाजा पर मंगलवार को 54वें दिन भी टोल फ्री धरना जारी रहा। आज के धरने में क्रमवार चार्ट के अनुसार गांव डोभी और खारिया के किसान-मजदूर व युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जबकि धरने की संयुक्त अध्यक्षता डॉ. पृथ्वी सिंह खारिया व बनवारी लाल डोबी ने की। धरनास्थल पर दीनबंधु चौधरी छोटूराम की जयंती भी सभी ने मिलकर मनाई और उनकी प्रतिमा पर फूलमालाएं अर्पित की।
धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह लाडवा, सचिव सूबे सिंह बूरा, डॉ. करतार सिंह व भारतीय किसान यूनियन के महासचिव दिलबाग हुड्डा ने दीनबंधु सर छोटूराम की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि वर्तमान आंदोलन को और मजबूती से आगे बढ़ाते हुए अनुशासनात्मक तरीके से कामयाब करके इन तीनों काले कृषि कानूनों को वापस करवाएंगे और एमएसपी पर खरीद गारंटी कानून बनवाएंगे, यही दीनबंधु चौधरी छोटूराम और शहीद किसानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
टोल प्लाजा धरने का संचालन करने वाले किसान नेता सुभाष कौशिक, सोमबीर पिलानिया, ज्ञानीराम देवा और बलजीत नंबरदार खारिया ने बताया कि 18 फरवरी के रेल रोको आंदोलन की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। आसपास के सभी गांवों में व्यक्तिगत संपर्क साधा गया है। इस आह्वान को कामयाब करने में इलाके के सभी किसान, मजदूर जुटे हुए हैं। जिला कमेटी के फैसले अनुसार रेल रोको आंदोलन के तहत टोल प्लाजा चौधरीवास के इलाके के सभी किसान, मजदूर व युवा चिड़ौद रेलवे स्टेशन पर इकट्ठे होंगे। उन्होंने बताया कि आज के धरने में विजेंद्र भांभू, धर्मपाल, विनोद सुरजीत, बजरंग, ईश्वर सिंह, दलवीर, हवासिंह सरपंच खारिया, सुभाष जाणी, मदन, जयवीर, सुल्तान सिंह, कमल धायल, सुभाष, मुकेश, छबीला, मनीषा, उमेद, रणवीर, मुकेश डाया, नरेश श्योराण, जसवीर सूरा, संदीप, साधुराम, कॉमरेड दयानंद पूनिया, कॉमरेड कुलदीप, मास्टर उमराव सिंह, मास्टर ओमप्रकाश सूरा आदि सैकड़ों किसान मजदूर युवा शामिल रहे।

Related posts

समावेशी शिक्षा में अध्यापकों की भूमिका अहम: कुलदीप

प्रोफ़ेसर आर्य ने की तत्काल आराम के लिए थेरेपी की खोज, अविष्कार कराया पेटेंट

Jeewan Aadhar Editor Desk

सहजानंद नाथ ने सरकार के समक्ष रखा श्री सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान को आइसोलेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव