बिहार

सास—बहु में हुआ झगड़ा, गुस्से में बहु दो बच्चों के साथ कूद गई ट्रेन के आगे महिला, 2 की मौत

मानपुर (गया)
सास—बहु का झगड़ा घर—घर की कहानी है। लेकिन जब इस कहानी में गुस्सा हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो अनर्थ होना लाजमी है। इसी तरह सास से झगड़ा करने और दिल्ली रहने वाले पति से डांट सुनने के बाद 24 साल की गुड्‌डी देवी इतना आक्रोशित हुई कि अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन के इंजन से टकराकर झटके से महिला और दोनों बच्चे लाइन से दूर जा गिरे। घटना में महिला और तीन साल के बच्चे कौशल की मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा डेढ़ साल का बिल्सन बच गया।
घटना गया-नवादा लाइन के बंधुआ स्टेशन के पास की है। महिला टनकुप्पा थाना के महेर गांव निवासी पप्पू यादव की पत्नी थी। झगड़ा के बाद फोन पर दिल्ली मे काम करने वाले उसके पति पप्पू यादव ने उसे डांट पिलाई थी। गुड्‌डी मायके जाने की बात कहकर घर से निकली। लोगों ने घायलों को नीजि अस्पताल में पहुंचाया। जहां घायलों की नाजूक हालत को देखते हुए एएनएमएमसीएच में रैफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान महिला और एक बच्चे की मौत हो गई।
मौत के मुंह से निकला मासूम
इलाज के दौरान तीन साल का बच्चा और महिला की मौत हो गई। जबकि डेढ़ साल का बच्चा बिल्कुल ठीक है।

Related posts

वाह रे सुशासन! 8 साल में 264 करोड़ में बना पुल 29 दिन भी नहीं चला

भूकंप की अफवाह से रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, सैकड़ों छात्र हुए घायल

कांग्रेस का भारत बंद : भीषण ट्रैफिक जाम में 2 साल की बच्ची की मौत, बीजेपी ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेवार

Jeewan Aadhar Editor Desk