फतेहाबाद

महिलाओं के साथ 98 लाख की धोखाधड़ी

फतेहाबाद
एक फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।धोखाधड़ी भी 1—2 महिलाओं से नहीं बल्कि पूरी 138 महिलाओं के साथ। पीड़ित महिलाओं ने आज लघु सचिवालय के रास्ते को जामकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कीटनाशक की बोतले लेकर पहुंची महिलाओं ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी। महिलाओं का आरोप है कि गांव आयालकी में स्थित एक इलेक्ट्रिक फैक्ट्री में पिछले काफी समय से काम कर रही थी। फैक्ट्री के संचालकों ने नौकरी के नाम पर उनसे बहुत से कागजों पर हस्ताक्षर करवाएं थे। लेकिन करीब एक साल पहले उनके पास बैंक से रिकवरी के नोटिस आने लगे। जब वे बैंक गई तो पता चला कि हमारे नाम से लोन लिया गया है। 138 महिलाओं के नाम पर 98 लाख रूपए का लोन लिया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाने मेंं दी। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी पुलिस ने फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि बैंक से लगातार उनके पास नोटिस आ रहे है।
महिलाओं के उग्र रूप को देखकर जिला प्रशासन ने तहसीलदार को मौके पर भेजा। तहसीलदार ने महिलाओं से ज्ञापन लेकर उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन देकर धरने से उठाया।


लघुसचिवालय के आगे धरना देती पीड़ित महिलाएं

Related posts

फाइलों में सिमटकर रह गए सरकारी निर्देश, रोडवेज बसों में ना मास्क और ना ही स्क्रीनिंग

Jeewan Aadhar Editor Desk

फ्लैग मार्च निकालकर जनता को करवाया सुरक्षा का एहसास

दुष्यंत का कटाक्ष ‘बराला जी आपके संस्कारों का पूरे देश को पता चल गया’

Jeewan Aadhar Editor Desk