हिसार

आदमपुर में रक्तदान उत्सव हुआ शुरु, रक्तदान के लिए युवाओं में दिखा जोश

आदमपुर,
स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में हेल्प4यू द्वारा रक्तदान उत्सव सुबह 9 बे आरंभ हो गया। उत्सव का शुभारंभ कृष्ण जी काकड़, गौरव सिंगला, विनोद राठौर, राजेश गर्ग, राकेश सिहाग, आरती शर्मा व मांगेराम शर्मा ने संयुक्त रुप से किया। उत्सव के शुभारंभ में गुरुप्रीत ने 58वीं बार, आनंद उर्फ अनु मोहब्बतपुरियां ने 57वीं बार तथा संदीप राठौर ने 21वीं बार रक्तदान किया। कैंप के संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि उत्सव 3 बजे तक चलेगा।

Related posts

जन औषधि केन्द्र पर निशुल्क जांच शिविर लगाकर की जांच

आप कार्यकर्ताओं ने दिया हिसार रैली का न्यौता

आदमपुर : परिवार के 3 सदस्यों ने जीत ली कोरोना जंग, अस्पातल से डिस्चार्ज