हिसार

मथुरा-वृंदावन परिवारिक बस यात्रा 19 को

आदमपुर,
हिसार, सिरसा, फतेहाबाद जिले के भक्तों के लिए 19 अक्टूबर को मथुरा-वृंदावन पारिवारिक बस यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अमित अग्रवाल व मुकेश गोयल ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन के मंदिरों के अलावा गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव व कोकिलावन में शनि मंदिर के दर्शन करेंगे। बस में सीट बुक करवाने के लिए श्रद्धालु श्याम लाइब्रेरी पर संपर्क कर सकते है। बस में सीट बुक करवाने के लिए 94668-12347 या 98135-73773 नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Related posts

वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ केयरवेल मुहिम को दिया जाएगा मूर्त रूप : डा. दलबीर सैनी

आज रात से गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत, हिसार सहित इन जिलों में रात करीब 11 बजे मौसम लेगा करवट

हिसार में चाकु मारकर युवक की हत्या