हिसार

विश्व जल दिवस के अवसर पर किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सस्य विज्ञान विभाग द्वारा गांव गंगवा में विश्व जल दिवस के अवसर पर किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. ठकराल ने मानव जीवन व खेती के भविष्य हेतू पानी की गुणवत्ता व उपलब्धता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक मात्रा में जल की बचत व संरक्षण करने की सलाह दी। कार्यक्रम में 50 से अधिक किसानों, महिलाओं व छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजक के तौर पर बोलते हुए डॉ. ए.के. ढाका व डॉ. प्रवीण कुमार ने पानी की बचत हेतू सिंचाई की विधियों के बारे में विस्तार जानकारी दी। मृदा वैज्ञानिक डॉ. पंकज व डॉ. एम.डी. परिहार ने मिट्टी व पानी की जांच विषय पर जोर देते हुए मिट्टी व पानी के नमुने लेने के तरीके तथा खराब पानी को सुधारने व खेती में प्रयोग के तरीके पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कृषि विश्वविद्यालय के बी.एस.सी.(ऑनर्स) कृषि के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. एस.के. शर्मा व डॉ. रति मुक्तेश्वर ने उपस्थित किसानों के सामने शुष्क खेती व निजी जीवन में जल के महत्व पर प्रकाश डाला।

Related posts

सरकार के आदेशों के बावजूद जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों को नहीं मिला दो माह से वेतन : आहूजा

आदमपुर : रोहताश को रिश्तेदारी में जाना पड़ा महंगा, जानें पूरा मामला

योग सभी बीमारियों की एक दवा: कुलदीप