हिसार

सरकार व रोडवेज प्रशासन ने की वादाखिलाफी : चौहान

सरकार व रोडवेज प्रशासन की वादाखिलाफी पर दिया सांकेतिक धरना

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पर हिसार डिपो में प्रधान राजकुमार चौहान की अध्यक्षता में सांकेतिक धरना दिया गया। धरना का संचालन डिपो सचिव रामफल कादियान ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य सुरजभान चौपड़ा व डिपो प्रधान राजकुमार चौहान ने हरियाणा सरकार व रोडवेज प्रशासन पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी व 4 जून 2020 को परिवहन मंत्री के साथ हुए समझौते को अभी तक लागू नहीं किया गया है। यूनियन की मांग है कि उक्त समझौते को लागू किया जाए, विभाग के बेड़े में 14 हजार नई बसें शामिल की जाए, 1992 से 2003 तक भर्ती हुए सभी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का किया जाए, परिचालकों को 35400 का पे स्केल दिया जाए, कर्मशाला कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिया जाए, बकाया बोनस का भुगतान किया जाए व कर्मशाला कर्मचारियों को तकनीकी स्केल दिया जाए।
धरना को सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान सुरेंद्रमान, रामदिया श्योकंद, असमत खान, युगप्रवेश, बलजीत सिंह, कुलदीप खर्ब, संजय भाटला, राजेश मलिक, रमेश गैबीपुर, सुनील पंवार, जितेंद्र शर्मा आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

Related posts

जेजेपी के प्रदेश स्तरीय नेता पर भ्रूण लिंग जांच का चौथा मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

आयकर कर्मचारी महासंघ ने 68वां स्थापना दिवस मनाया

Jeewan Aadhar Editor Desk

बरसात से नुकसान : कुलाना में गिरा मकान, आदमपुर क्षेत्र में फसल जमीन पर गिरी

Jeewan Aadhar Editor Desk