हिसार

अचार के ड्रमों में मिले मरे मच्छर और छिपकली, CM फ्लाइंग ने मारी रेड

हांसी,
शुक्रवार को CM फ्लाइंग ने रेड करके एक अवैध अचार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पता चला है कि हांसी के रिहायशी इलाके में अचार फैक्ट्री में जब फ्लाइंग ने रेड की तो न तो संचालक कोई दस्तावेज दिखा पाए और न ही अचार बनाने के काम में सावधानी बरती जा रही थी। बड़ी मात्रा में अचार के ड्रमों में मरे हुए मच्छर और छिपकली वगैरह पाए गए। इसके बाद इस अचार को CM फ्लाइंग ने रेड करके नष्ट करवाया।

फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. अरविंदर जीत सिंह ने बताया कि लंबे समय से यहां सेठी चौक के पास रिहायशी इलाके में अनधिकृत अचार फैक्ट्री चलने को लेकर शिकायत मिल रही थी। इसके बाद CM फ्लाइंग ने मौके पर पहुंचकर रेड की। अधिकारी के मुताबिक फैक्ट्री के संचालक रेजिस्ट्रेशन और लाइसेंस नहीं दिखा सके। कोई बिल और लोग बुक भी नहीं दिखा सके। इतना ही नहीं इस बात भी कोई रिकॉर्ड नहीं था कि कहां से कितना सामान आया और कहां कितना गया।

Related posts

अम्बेडकर जयंती पर आर्यनगर में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में जलाए दीये-मोमबतियां

लॉकडाउन के बीच वस्तुओं व सेवाओं की होम डिलीवरी के लिए हिसार जिला ने किया सफल प्रयोग

धार्मिक दर्शन यात्रा के लिए बस 24 को होगी रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk