हिसार

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने आर्यनगर व गंगवा में बांटा जरूरतमंदों को राशन

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने की ट्रस्ट के सेवा कार्यों की प्रशंसा

हिसार,
मां भ्रामरी देवी शक्तिपीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट ने अपने सेवा कार्यों के चलते शहर के आजाद नगर व साथ लगते गांव आर्यनगर में जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की देखरेख में बांटे गये सामान के दौरान डिप्टी स्पीकर ने ट्रस्ट के सेवा कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि संकट के समय जरूरतमंदों की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। हमें जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां भ्रामरी देवी शक्तिपीठ बनभौरी धार्म ट्रस्ट पिछले 20 दिनों से ज्यादा समय से ऐसे सेवा कार्य चला रहा है, जो सराहनीय है।

ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक ने बताया कि लॉकडाऊन के कारण कामकाज ठप हो जाने से जरूरतमंदों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा गया है। ऐसे में ट्रस्ट ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं और ट्रस्ट का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों आटा, दाल, चावल, तेल व मसाले आदि सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है।
ट्रस्ट के महासचिव शिवकुमार कौशिक ने बताया कि हिसार जिले वे विभिन्न क्षेत्रों में राशन वितरण के अलावा ट्रस्ट ने प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी सेवा कार्य चला रखे हैं ताकि हर जरूरतमंद को सामान मिल सके और कोई भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को यह भी अवगत करवाया है कि यदि रक्तदान की आवश्यकता होगी तो ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य उसके लिए भी तैयार है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाते समय मुख्य रूप से बनभौरी मठ अध्यक्ष श्यामलाल कौशिक, महासचिव शिवकुमार कौशिक, सचिव सुरेश कौशिक सहित धाम के समस्त सेवादार उपस्थित थे।

Related posts

सुशील शर्मा बरवाला और सुरेश लांबा हिसार ब्रांच प्रधान निर्वाचित

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : जवाहर नगर से विवाहिता लापता

दूसरे विभागों के अधिकारियों को रोडवेज की कमान देना विभाग को खत्म करने की साजिश : किरमारा