हिसार

बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति की बैठक 17 को, दर्जनों गांवों के ग्रामीण होंगे शामिल

तलवंडी राणा के बस स्टेंड पर होगी बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले

बिना वैकल्पिक मार्ग शुरू किए बरवाला हिसार को रोड को बंद किए जाने से दर्जनों गांवों के लोगों में भारी रोष

हिसार,
बरवाला रोड व हिसार से धांसू रोड को बिना कोई वैकल्पिक मार्ग दिए जाने से आसपास के सभी गांवोंं के ग्रामीणों में भारी रोष है। नया वैकल्पिक रोड बनवाने के लिए बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोहली एडवोकेट की अध्यक्षता में गांव तलवंडी राणा के बस स्टेंड पर आसपास के सभी गांवों की बैठक 17 अक्टूबर को रखी गई है। ओमप्रकाश कोहली ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एयपोर्ट के विस्तार के कारण तलवंडी राणा व धांसू रोड के लिए नया वैकल्पिक रोड बनाने से पहले ही धांसू व तलवंडी रोड को बंद करने की तैयार कर ली गई है जिससे आसपास के क्षेत्रवासियों में काफी रोष है।
बरवाला धांसू रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोहली ने कहा कि हमें हवाई जहाज से पहले सडक़ चाहिए। बरवाला रोड बंद होने पर हिसार से दूरी काफी बढ़ जाएगी जिससे क्षेत्र की छात्र-छात्राओं, मरीजों, किसान, मजदूर व आमजन को शहर की दूरी बढऩे से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार से हम लंबे समय से वैकल्पि मार्ग दिए जाने की मांग कर हरे हैं जिसके लिए सरकार को नक्शे व जगह इत्यादि भी उपलब्ध करवाई गई थी लेकिन ग्रामीणों की समस्या की अनदेखी व मनमानी करते हुए बरवाला हिसार व हिसार धांसू रोड को बंद किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। सरकार पहले ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक मार्ग शुरू करे उसके बाद रोड को बंद करने की कार्यवाही करे। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में काफी अहम फैसले लिए जाएंगे।

Related posts

इनेलो में टूट : हलका अध्यक्ष तरुण जैन सहित समस्त कार्यकारिणी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

आदमपुर में वाट्सअप के स्टेट्स पर फोटो डालने पर युवक पर मामला दर्ज

उतम नगर में पशु पकड़ो टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे मेयर 20 पशु पकड़वाये

Jeewan Aadhar Editor Desk