हिसार

विजयदशमी पर बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन

हिसार,
विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की ओर से प्रखंड मंगाली के गांव कैमरी में ग्रामवासियों के साथ मिलकर रामायण का आयोजन किया गया। विजयदशमी के अवसर पर रावण का दहन किया गया। उसके पश्चात बजरंग दल द्वारा शस्त्र पूजन किया गया।
बजरंग दल हिसार विभाग सह संयोजक संजीव चौहान बताया कि इस अवसर पर गांव कैमरी के सरपंच भरत सिंह, बीरबल स्वामी, संदीप व मनोज टाक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वामी राजदास महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आयोजन के समापन अवसर पर रामायण के आयोजन में सहयोग देने वालों को विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र सोनी ने पटका व भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। बजरंग दल जिला संयोजक अमर चौधरी ने शस्त्र पूजन किया। उन्होंने बताया कि समारोह में विहिप के कार्यकर्ताओं को भी पटका व भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में राजदास महाराज ने कहा कि विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य की और पाप पर पुण्य की जीत का पर्व है। हमें इस अवसर पर ना केवल समाज अपितु हमारे अंदर की बुराईयों को भी समाप्त करने का प्रण लेना चाहिए। तभी यह विजयदशी का पर्व सार्थक होगा। उन्होंने इस आयोजन के लिए बजरंग दल व ग्रामवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को हमारी संस्कृति व मूल्यों का ज्ञान होता है। समारोह में विहिप से मास्टर सुभाष, मास्टर मदन, शंकरलाल चौहान, योगेश सोनी, घीसाराम व मुन्ना बजरंगी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने अपनी मांगों को लेकर सिटी मैजिस्टे्रट को दिया ज्ञापन

सुभाष भानखड़ व डॉ. संदीप सिंहमार को मिला डॉ. एस. राधाकृष्णन अवॉर्ड

Jeewan Aadhar Editor Desk

10 वीं व 12 वीं कक्षा की परीक्षा नहीं होना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : दलबीर पंघाल