हिसार

कृषि संबंधी अनुसंधान का उत्पादन बढ़ोतरी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी हो मुख्य लक्ष्य : कुलपति

एचएयू वैज्ञानिकों एवं प्रदेश के कृषि अधिकारियों की वर्कशॉप, फसलों में नई समग्र सिफारिशों के लिए दो दिन करेंगे मंथन

हिसार,
कृषि संबंधी किसी भी रिसर्च का फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण भी मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। उत्पादन बढ़ाने के चक्कर में प्रतिदिन रसायनों के अंधाधूंध प्रयोग व जल दोहन से प्राकृतिक संसाधन नष्ट हो रहे हैं। साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति भी घट रही है। इसलिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का विशेष ध्यान रखना होगा।
यह आह्वान हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने किया। वे विश्वविद्यालय में आयोजित कृषि वैज्ञानिकों एवं हरियाणा सरकार के कृषि अधिकारियों की वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा एव कृषि महानिदेशक डॉ. हरदीप सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर ऑनलाइन माध्यम से वर्कशॉप में जुड़े। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज कहा कि वैज्ञानिकों का दायित्व बनता है कि वे किसानों को भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने और मिट्टी में सूक्ष्म तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने किसानों से फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने की अपील की ताकि उनकी आमदनी में इजाफा हो सके। परम्परागत खेती से लागत अधिक व आमदनी कम होती है। इसलिए किसान फसल चक्र को अपनाएं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के समय की तुलना में आज फसलों का उत्पादन बहुत अधिक बढ़ गया है, यह सब वैज्ञानिकों की अथक मेहनत से विकसित नई-नई फसलों की किस्मों व उनके द्वारा की गई सिफारिशों का ही नतीजा है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने वर्कशॉप में कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। ऐसे में वैज्ञानिकों व कृषि अधिकारियों का भी फर्ज बनता है कि वे किसानों को परम्परागत खेती की बजाय फसल विविधिकरण के साथ-साथ आधुनिक खेती के तौर तरीकों, मृदा जांच व नवीनतम तकनीकों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करें। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कृषि महानिदेशक डॉ. हरदीप सिंह ने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे किसानों के लिए विश्वविद्यालय की समग्र सिफारिशों और विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों की जानकारी को बहुत ही कम सामग्री के साथ हिंदी में मुहैया करवाएं ताकि किसानों को ओर अधिक फायदा मिल सके।
कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक (सांख्यिकी)डॉ. आरएस सोलंकी ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. रामनिवास ढांडा ने वर्कशॉप की विस्तृत जानकारी देते हुए निदेशालय द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जबकि अनुसंधान निदेशक डॉ. एसके सहरावत ने विश्वविद्यालय में चल रही अनुसंधान परियोजनाओं के बारे में बताया। विस्तार शिक्षा निदेशालय के सह-निदेशक (किसान परामर्श केंद्र) डॉ. सुनील ढांडा ने मंच का संचालन किया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (गन्ना) डॉ. जगदीप बराड़ व डॉ. रोहताश, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसके महता, ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष और सभी जिलों के कृषि उपनिदेशक, कृषि अधिकारी, फील्ड अधिकारी व विद्यार्थी शामिल हुए।

Related posts

इनेलो ने पहली बार नहीं निकाला विधानसभा में जूता, पुरानी आदत : जेपी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बरसात के 36 घंटे बाद भी आदमपुर पानी से लबालब, कई प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, कांग्रेस-इनेलो ने आदमपुर दुर्दशा के लिए भाजपा को ठहराया दोषी

Jeewan Aadhar Editor Desk