हिसार

डीएपी एवं अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी व जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए उडऩदस्ता टीमें गठित

हिसार,
जिला प्रशासन द्वारा डीएपी एवं अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि हिसार शहर क्षेत्र में कार्यकारी अभियंता विनय कुमार एवं डीएसपी जोगिंद्र शर्मा, बरवाला व उकलाना क्षेत्र में उपमंडल अभियंता कुलदीप सिंह व डीएसपी रोहताश शर्मा, अग्रोहा व आदमपुर क्षेत्र में बागवानी विकास अधिकारी पंकज कुमार व डीएसपी नारायण चंद की ड्ïयूटी लगाई गई है। हांसी शहर क्षेत्र में कार्यकारी अभियंता मनोज ओला व डीएसपी विनोद शंकर तथा नारनौंद क्षेत्र में उपमंडल अधिकारी अमित कुमार व डीएसपी जुगल किशोर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी पर अकुंश लगाने के दृष्टिïगत नाको पर भी चौकसी बनाए रखने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में बालसमंद नाका सीमा (हिसार-भादरा रोड) पर उपमंडल अधिकारी दिपांशु व एएसआई नसीब खान तथा मोड़ा खेड़ा नाका सीमा (आदमपुर-भादरा रोड) पर सत्नारायण कुंडु व एएसआई सिकंदर की ड्ïयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक विनोद कुमार फोगाट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि उप-निदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि वे गठित की गई उडऩदस्ता टीमों के अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त करके जिला प्रशासन को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

युवक—युवती ने लगा दी रेलगाड़ी के आगे छलांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

अधिकारी पहुंचे विकास कार्यों का जायजा लेने, लोगों की शिकायतें भी सुनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

लोकसभा चुनाव की प्रत्येक गतिविधियों पर रहेगी अधिकारियों की नजर,सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उड़नदस्ता टीमें गठित