हिसार

खेड़ी बर्की में युवा टीम ने मनाई सरदार पटेल जयंती

संगोष्ठी का आयोजन करके डाला जीवन पर प्रकाश

हिसार,
समस्त युवा टीम खेड़ी बर्की की ओर से गांव के गुरुद्वारा में देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजत चोपड़ा ने की। युवाओं ने सरदान पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मिठाई वितरित की।
इस अवसर पर कृष्ण इंदौरा व राकेश गेदर (राकू) ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की तकदीर और तस्वीर कुछ और ही होती। अगर ये न होते तो हमारा देश कई पाकिस्तान और बांग्लादेश में बंटा होता। अपने साहसिक निर्णय व सूझबूझ से देश को कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक सूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक है। हम युवाओं को उनके बताए पदचिन्हों पर चलना चाहिए। इस मौके पर कामरेड धर्मबीर वर्मा, पवन लडवाल, कृष्ण बिडानियां, ट्रीमैन डॉ. साधुराम सिंह, मंजीत गेदर, पवन गेदर, मंदीप बैनीवाल व आकाश नापा विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related posts

शांति निकेतन स्कूल में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के लिए कैडेट्स का किया चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

मिशेज इंडिया फेस व मिशेज हरियाणा पूजा अलहान बनी एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की हरियाणा ब्रांड एंबेसडर

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने जरूरतमंदों को किए मास्क वितरित

Jeewan Aadhar Editor Desk