हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ ने दीवाली पर जरूरतमंदों को वितरित किया सामान

बेसहारा व्यक्तियों के लिए भूमि आश्रम के कार्य सराहनीय : राजेन्द्र सपड़ा

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ की हिसार इकाई ने दीपावली के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों, असहायों व गरीबों को मिठाई, फल, मोमबत्ती व दीए वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल ने की।
अखिल भारतीय सेवा संघ के पदाधिकारियों ने नई अनाज मंडी स्थित भूमि आश्रम में असहाय व बेसहारा व्यक्तियों को मिठाई, फल, मोमबत्ती, दीए वितरित किए। संघ के संरक्षक डा. योगेश बिदानी के निर्देशन में व शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि भूमि आश्रम बेसहारा व्यक्तियों के लिए अच्छा कार्य कर रही है। समाज के लोगों को बढ़ चढक़र मदद करनी चाहिए। उन्होंने सेवा संघ के अन्य सेवा कार्यों का ब्यौरा भी दिया और कहा कि संघ के सेवा कार्य लगातार जारी है।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा हरिप्रकाश सिंगल, राजेंद्र अग्रवाल, डा. नरेश जांगड़ा, दीपक, मिसिंग सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, प्रवीण कुमार, आश्रम के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

बिरेंद्र उवाच: राजनीति थी गलत ढंग से पैसा कमाने का माध्यम

आदमपुर से ग्वार चुराने वाले गिरफ्तार, 1200 बोरी चुराने के आरोपी निकले आदमपुर और भट्टू के निवासी

31 मई 2018 को हिसार में होने वाले कार्यक्रम