हिसार

सांसद रामचंद्र व अरविंद को गिरफ्तार किया जाये : किसान सभा

हिसार,
किसानों की विभिन्न मांगों पर आंदोलन चला रही किसान सभा ने सरकार से मांग की है कि सांसद रामचन्द्र जांगड़ा व अरविंद शर्मा को गिरफ्तार किया जाए। सभा का आरोप है कि ये दोनों सांसद जातीय वैमनस्य फैला रहे हैं।
लघु सचिवालय के समक्ष चल रहे धरने के 196वें दिन किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर नंबरदार ने सरकार से ये मांग की। धरने की अध्यक्षता राजकुमार ठोलेदार व सतबीर भाकर ने संयुक्त रुप से की जबकि संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि यह सरकार किसान व जनता विरोधी ही नहीं, अब आपस में भाईचारा व जातीय दंगे करवाने का कार्य कर रही है। नारनौंद में किसान कुलदीप राणा पर जानलेवा हमला करने के पश्चात जातीय रंग देना व रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा द्वारा हाथ पैर काटना, आंखें निकालना जैसे बयान देकर देश व समाज को गृह युद्ध की ओर धकेलना चाहते हैं। ऐसे में सांसद रामचंद्र जांगड़ा व अरविंद शर्मा को गिरफ्तार किया जाये।
किसान सभा के जिला प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने कहा कि किसानों की फसल बिजाई के समय सरसों व चने का बीज ब्लैक में बेचा गया। किसान डीएपी खाद के लिये दर-दर की ठोकरें खा रहा है। महिलाएं खाद के लिये पूरी-पूरी रात लाइन में खड़ी रहती हैं। पूरे प्रदेश में एक बोरी खाद भी किसानों को नहीं मिल रही। इसके लिये किसान सभा निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। आज के धरने को आनंद देव सांगवान, कृष्ण कुमार सावंत, दिलबाग सिंह हुड्डा, रोशनलाल लाडवा, ऋषिकेश, महाबीर कुलेरी, का. बलजीत, दिनेश सिवाच, का. सुरेश कुमार, मनोज कुमार, सुरेश किरमारा, महाबीर साई, के.एल.सैनी, डॉ. बलजीत सिंह भ्याण, नवदीप मलिक, रतनसिंह मात्रश्याम, राजबीर सरपंच, लक्ष्मण शाहपुर, महेन्द्र सिंह नम्बरदार, विजय सिंह आदि ने संबोधित किया।

Related posts

19 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

गुजवि में संचार प्रबंधन के विद्यार्थियों ने किया काव्य उत्सव का आयोजन

लघु उद्यमियों पर अब बिजली निगम ने लगाया सिक्योरिटी का करंट