हिसार

बिजली कर्मचारियों की मांगों बारे कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

बिजली कर्मचारियों ने मांगों के समाधान की मांग पर की गेट मीटिंग

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन की यूनिट नं.1 हिसार के बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगो के समाधान करने की मांग तथा बिजली निगम प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ कार्यकारी अभियंता डिवीजन नंबर 1 के कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग की। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी कर कार्यकारी अभियंता को एसीएस पावर के नाम ज्ञापन सौंपा। गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला ने की व संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी ने किया।
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उप प्रधान सूबे सिंह कादयान व सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि बिजली निगमों में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर निगम प्रशासन को बार बार अवगत करवाने के बावजूद प्रशासन उन्हे हल करने में पहलकदमी न करके कर्मचारियो को आंदोलन करने पर विवश कर रहा हैं। कर्मचारियों की बहुत सी मांग व समस्याऐं लंबित होने से कर्मचारियों को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस अवसर पर कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन कार्यकारी अभियंता को दिया गया, जिसमें अनेक मांगे व समस्याएं उठाई गई। गेट मीटिंग को रमेश मोर, सुभाष लांबा, सुरेन्द्र फौजी, राजबीर सिंह, त्रिलोक शर्मा, जयकुमार, अनिल कुमार, परमजीत, ज्ञान रावत, नरेश गाबा व कृष्ण सैनी आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

Related posts

6 जनवरी को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

कलम की महिमा

इनेलो ने पहली बार नहीं निकाला विधानसभा में जूता, पुरानी आदत : जेपी

Jeewan Aadhar Editor Desk