हिसार

ठंडी सडक़ पर खुले में गंदगी डालने से लोग परेशान

खुला सीवरेज बना दुर्घटना का कारण

हिसार,
ठंडी सडक़ पर स्थित गल्र्ज आईटीआई के बाहर की दीवार के साथ तथा चौगान वाली माता मंदिर के समीप सडक़ पर रोजाना खुले में गंदगी डाले जाने से आसपास के लोग परेशान हैं।
क्षेत्रवासियों नरेन्द्र नागपाल, राजेश भाटी, मिस्त्री उमेद कुमार, विनोद नागपाल, जगदीश, उमेद सिंह, धर्मचंद सेहरा, नानकचंद, जगदीश लाल, अनिल कुमार, ओमप्रकाश आदि ने बताया कि उनके मकानों व दुकानों के सामने आए दिन प्रात: गंदगी डाली जाती है जबकि वे स्वयं नगर निगम के वाहनों में अपने घरों का कूड़ा डालते हैं ताकि साफ-सफाई बनी रहे। सडक़ पर कूड़ा डालने के बाद आवारा पशु गंदगी में मुंह मारते हैं। सुबह के वक्त सडक़ पर भारी भीड़ रहती है। पशुओं के खड़े होने से हर समय दुर्घटना होने का भय बना रहता है। आजकल मलेरिया, वायरल व डेंगू का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में बीमारियां फैलने का भी खतरा बन गया है। मंदिर के सामने ही पिछले एक माह से सीवरेज का ढक्कन टूटा हुआ है जिस कारण खुले सीवरेज में गंदगी भर गई है। खुला सीवरेज दुर्घटना का कारण बना हुआ है। आने-जाने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तुरंत सीवरेज का ढक्कन लगाये जाने की जरुरत है।
नगर निगम के अधिकारियों को कई बार कहा जा चुका है। क्षेत्रवासियों ने मेयर, आयुक्त व निगम की सफाई शाखा से मांग की है कि इससे पहले कि यह गंदगी डालने का प्वांइट न बन जाए, इस पर अंकुश लगाया जाए और जो लोग खुले में डालते हैं, उन पर कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे।

Related posts

23 मई को हिसार में ये सड़क रहेगी पूर्णरुप से बंद—परेशानी से बचने के लिए बदल लें अपना रुट

12 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

जल संघर्ष समिति धरना : पानी किसानों की मांग नहीं बल्कि हक : रेनुका