हिसार

बिजली कर्मचारियों के हितों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी : सुरेश रोहिल्ला

बिजली कर्मचारियों ने मांगों के समाधान के लिए कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर दिया धरना

मांगों को लेकर 22 दिसंबर को सर्कल स्तर पर किया जाएगा प्रदर्शन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर यूनिट नं.1 हिसार के बिजली कर्मचारियों ने बिजली संशोधन बिल रद्द करने सहित अनेक मांगों के समाधान के लिए कार्यकारी अभियंता, ट्रांसमिशन सिस्टम एच.वी.पी.एन. विधुत नगर कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरने की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला ने की व संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी ने किया।
धरने पर आए बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उप प्रधान सूबेसिहं कादयान, प्रेस सचिव सुरेन्द्र यादव, राज्य सचिव दलीप सोनी, सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा, ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में देने की लगातार कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है, जिसे किसी भी सुरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की मांगों को लेकर 22 दिसंबर को सर्कल स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त सभी मांगों को सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर 12 दिसंबर को होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शन में भी जोरदार तरीके से उठाया जाऐगा।
धरना को यूनियन के राज्य उपप्रधान अशोक कुमार, राज्य सचिव दलीप सोनी, प्रैस सचिव सुरेन्द्र यादव, महेश दहिया, विकास तिवारी, सुभाष लाम्बा, राजेश जांगड़ा, जसबीर सिंह, सुभाष लाम्बा, कृष्ण सैनी, प्रमोद कुमार, कृष्ण गामडा, अनिल कुमार, परमजीत, ज्ञान रावत, नरेश गाबा, प्रदीप कुमार, विनोद सैनी, जसवीर सिंह, सतीश कुमार, रमेश बूरा व जोगेन्द्र पूनियां आदि कर्मचारी नेताओंं ने भी संबोधित किया।

Related posts

बड़ी बहन का पूरा हुआ एमबीबीएस, छोटी बहन का भी हुआ एमबीबीएस में एडमिशन

लॉकडाऊन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें शहरवासी : श्योराण

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाहर से आने वाले स्वयं अपनी सूचना जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को दें : मंडल आयुक्त