हिसार

सेवानिवृत पुलिस पीआरओ ने जन्मदिन पर किया रक्तदान, पौधे भी लगाए

हिसार,
जिला पुलिस विभाग के सेवानिवृत पीआरओ हरीश भारद्वाज ने शुक्रवार को अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 35वीं बार रक्तदान किया। वे पिछले 35 वर्षों से अपने हर जन्मदिवस पर रक्तदान करते आ रहे हैं।
वर्तमान में हरीश भारद्वाज अपनी सेवानिवृति के बाद यहां के सर्वोदय मल्टी स्पे​शलिटी एवं कैंसर अस्पताल में सुरक्षा एवं जनसंपर्क अधिकारी का जिम्मा संभाल रहे हैं। नौकरी के 58 वर्ष पूरे होने पर वे पिछले वर्ष सितम्बर में सेवानिवृत हुए थे। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल उन्हें तीन बार सम्मानित कर चुके हैं वहीं जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस व 26 जनवरी को भी उन्हें सम्मानित किया गया है। हरियाणा सरकार द्वारा संचालित राहगिरी कार्यक्रम में भी उन्होंने जिला स्तर पर अहम भूमिका निभाई है। शुक्रवार को अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्होंने सर्वोदय अस्पताल में रक्तदान किया और विभिन्न किस्मों के पांच पौधे भी लगाए।

Related posts

रेडक्रॉस ने मई में 15 रक्तदान शिविर लगाकर एकत्र किया 980 यूनिट रक्त

चौ.देवीलाल संजीवनी अस्पताल से हटाये गए कर्मचारियों का धरना जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान