हिसार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिसार व मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह (फ्लैग) ने किया पौधारोपण

हिसार,
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिसार व मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह (फ्लैग) ने पीएलए चौकी में पौधारोपण का आयोजन किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि हमें अपने जीवन में पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए। पौधारोपण के दौरान उपस्थित फ्लैग के प्रधान एडवोकेट राजेंद्र सिंह पंघाल ने बताया कि सहजन का पेड़ एक औषधीय पेड़ है जिसे स्वर्ग का पेड़ भी कहा जाता है इस पेड़ की पत्तियों को फूलों फलियों के सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। अत: इसे अधिक से अधिक लगाना चाहिए। मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह हिसार के सचिव एडवोकेट नरेंद्र पानू ने बताया की पेड़ हमारे सच्चे साथी हैं और प्रकृति के संरक्षक हैं, इनके बगैर इंसान का जीवन मुमकिन नहीं है। पेड़ ही हैं जो प्रदूषण को नियंत्रित करके शुद्ध वायु प्राणियों को प्रदान करने का कार्य करते हैं। शुद्ध वायु के बिना जीवन संभव नहीं है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण व संवद्र्धन में अपना भरपूर योगदान देना चाहिए।

Related posts

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती : पाटिल

26 फरवरी को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

अमेरिका में मास्टर डिग्री के लिए एचएयू के विद्यार्थी रविंद्र बेनीवालका चयन